तुम सुनो तो बोलूं सब

घेरे मुझ पर भी हैं हज़ारों,
कुछ अपने आप ही लादे हुए -
कपड़ों और चेहरों जैसे,
एक उतारता हूँ दूसरा चढ़ाता हूँ

Aesthetic Blasphemy | Pencil sketch of various faces stretched apart by a pair of hands, like masks being taken off


(एक ठूंठ हूँ अभी हरा)

कोई नया परिंदा नश्तर से,
मेरे सीने पर दिल नोच जाए -
एक नयी छाल चढ़ा कर,
और इक गिरह बनाता हूँ

आओ तो बूहे खोलूं अब

Aesthetic Blasphemy | Photo of a tree trunk's rings in a heart shape around a knot.

(Image credits: 1, 2)